फर्रुखाबाद ।मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद फर्रुखाबाद जयवीर सिंह द्वारा मेला श्री रामनगरिया में स्थापित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।इससे पूर्वअधिकारियों द्वारा .मंत्री जी को बुके देकरउनका स्वागत किया ।
इसके पश्चात मा0मंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी में 30 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लगाये गये 40 स्टालों का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात मा0मंत्री जी सांस्कृतिक पंडाल में चल रही कथा में शामिल हुये,इसके बादमंत्री जी द्वारा सूचना विभाग द्वारा स्थापित प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।इस मौके परजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी .पुलिस अधीक्षक आरती सिंह .मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार .तिवारी .मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमारमेला सचिवदिनेश कुमारमेला व्यवस्थापक .संजय मिश्रा .अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह .नगर क्षेत्राधिकार .ऐश्वर्या उपाध्याय उप जिला अधिकारी सदर .रजनीकांत पांडे .जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंहअप कृषि निदेशकअरविंद मोहन मिश्रालिपिक अनिल कुमार अवर अभियन्ता अखिलेश कुमारदीपेंद्र कुमारअधिशासी अभियंता जल निगम शहर प्रभारी वानिकी निदेशक राजीव कुमारविधायक नागेंद्र सिंहराठौरसुशील शाक्यपूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंहको ऑपरेटिव अध्यक्ष कुलदीप गंगवारभूपेंद्र सिंह आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।
.jpg)