फर्रुखाबाद: जूना अखाड़े मेंजर्मनी निवासी हेलमंड फ्रांस निवासी डार्को विलियम पधारे
January 10, 2026
फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा क्षेत्र में जर्मनी निवासी हेलमंड तथा फ्रांस निवासी डार्को विलियम आए और संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया विदेशी नागरिक अखाड़े की व्यवस्थाओं से काफी प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सबसे सुंदर व्यवस्था अखाड़े में है मौजूद संतों ने विदेशियों को मेला के इतिहास के बारे में जानकारी दी जर्मनी निवासी हेलमंड ने बताया कि वह पिछले 55 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में जाने का अवसर मिला है पर आज जो यहां पर आकर शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है उसका वर्णन करना संभव शब्दों में नहीं है महाराज सत्यगिरी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा है इनके बारे में पूर्व में हमारे फ्रेंड्स जो आए थे उन्होंने बताया था कि जब भी भारत जाएगा महाराज जी से जरूर मिलिएगा इसलिए ही आज मेला में आकर महाराज जी से भेंट की है महाराज जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल है और मेरी कोशिश होगी की हर वर्ष मैं भारत आऊ और महाराज जी के क्षेत्र में निवास करूं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने कहा मेरा दूसरी बार भारत दौरा है और दूसरी बार में ही आकर इस अध्यात्म नगरी में महाराज जी से मिलकर जो अनुभूति हुई है वह अद्भुत है अगले वर्ष जरूर आऊंगा और महाराज जी के साथ कई दिन रहकर अध्यात्म को एवं भारतीय संस्कृति को और पास से जानने का प्रयास करूंगा संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी ने विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म और यहां के मेला रामनगरिया के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया और कहा कि सनातन से अच्छा कोई धर्म नहीं है क्योंकि इसी धर्म में सभी धर्म और संप्रदायों के लिए भी उतना ही मान सम्मान बताया गया है जो हिंदू धर्म के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, कोमल पांडे श्यामेंद्र दुबे विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी विनीत चैहान विशाल गंगवार श्यामलपुरी विपिन पुरी झंझट गिरी सुमित गुप्ता सागर गुप्ता सागरपुरी दुष्यंत दीक्षित सहित बहुत संख्या में लोग उपस्थित है।
.jpg)