लखनऊ: गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की उपखंड समिति विराम खंड,3-ने जरूरतमंदों को बांटे कमल
December 28, 2025
लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति से सम्बद्ध उपखंड समिति विराम खंड-3, ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर पार्क में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व कमल वितरित किए इस वितरण कार्यक्रम में महासमिति महासचिव डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ल, सचिन सी जी नायर,संजय निगम तथा उपखंड समिति अध्यक्ष कार्नल सुनील कुमार सचिन अभय रूपांवर, आर सी मल्होत्रा, कमल प्रकाश, किरण बहादुर, प्रतिभा शाही, किरण मल्होत्रा, सुमन सिंह, नफीस अहमद-(सेवा प्रमुख), आशीष कुमार ऐश्वर्या शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
