लखनऊ। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ’सुरेश कुमार मिश्रा’ ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए आज अपने निज निवास ’चेंबर प्लॉट नंबरदृ5, ब्रज धाम, जानकीपुरम गार्डन, लखनऊ (27 दिसंबर)’ में एक प्रेस वार्ता आयोजित की।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि वे ’राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण जन्मभूमि एवं सनातन सेवा फाउंडेशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं एक साधारण अधिवक्ता के रूप में अधिवक्ता समाज की वास्तविक समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अधिवक्ता साथियों के ’कल्याण, सम्मान और सुरक्षा’ के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्य करना है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं को रखते हुए कहा कि वे अधिवक्ताओं के लिए ’स्वास्थ्य एवं सुरक्षा योजना की पुनर्बहाली, ’’सुनियोजित पेंशन प्रणाली, ’’जूनियर अधिवक्ताओं हेतु वित्तीय सहयोग एवं प्रशिक्षण सहायता, ’’अधिवक्ता वेलफेयर फंड को मजबूत करना, तथा ’’प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं के लिए समुचित सुविधाएं एवं पारदर्शी व्यवस्था’ सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरा हर कदम और हर प्रयास केवल अधिवक्ता हित के लिए समर्पित रहेगा। मैं आप सभी के एक-एक मत का सम्मान करता हूं और आशा करता हूं कि आप मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर अधिवक्ताओं की इस लड़ाई को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।”
अंत में उन्होंने अधिवक्ता साथियों से अपील करते हुए कहा कि ’बार काउंसिल उत्तर प्रदेश चुनाव में उनका चुनाव क्रमांक 299’ है पर प्रथम वरीयता का आशीर्वाद रूपी मत देकर विजयी बनाये आप सभी साथियों से अधिवक्ता हित में समर्थन की अपेक्षा के साथ-साथ विनम्र निवेदन हैं।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जाट सभा लखनऊ के मीडिया प्रभारी एवं सहकार भारती के सह मीडिया प्रभारी चैधरी मुकेश सिंह ने अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
