लखनऊः टूर्नामेंट मैच खेलने के दौरान भिड़ी दो टीमें, हाथ में डंडा लिए वीडियो वायरल! स्थानीय पुलिस ने सभी को कराया शांत,मैच खेल के दौरान हुई थी बहस
December 28, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में एक टूर्नामेंट मैच खेला जा रहा था,तभी मैच के दौरान दो टीमें में आपस में भिड़ गई। आपस में दोनों टीम में बहस करते हुए मैच फील्ड से स्टंप उखाड़ कर आपस में बहस करते हुए मारपीट पर उतारूं हो गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और विवाद बढ़ने लगा। वही टूर्नामेंट मैच स्थल पर अपरा तफरी मच गई और दर्जनों की तादात में लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय महिगवां पुलिस को दे दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत करवाया। वही ग्रामीणों की माने तो, टूर्नामेंट के खेल मैदान में ही डीजे साउंड बज रहा था, जिस पर बालिकाएं डांस कर रही थी। इसी दौरान दोनों टीमें में आपस में भिड़ गई और कई लड़के हाथ में डंडे लिए हुए सड़क पर पहुंच गए। वही इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, हालांकि पुलिस पूरे मामले पर जांच-पड़ताल की। वही इस मामले में महिगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट मैच खेला जा रहा था,जिसमें आपस में ही बहस के दौरान लड़के जो मैच खेल रहे थे भिड़ गए,मारपीट नहीं हुई आपस में बहस कर आपस में ही निपटा लिया और शिकायत नहीं की है।
