लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुद्धवार को जोन-3 का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों की स्थिति, अवैध अतिक्रमण और कूड़ा उठान से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कई महत्त्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण की शुरुआत जोन-3 में बने पड़ावों के निरीक्षण से की गई। नगर आयुक्त ने सेक्टर-भ् पड़ाव को व्यवस्थित करने, जोनल ऑफिस पड़ाव घर को शिफ्ट करने तथा इंजीनियरिंग कॉलेज पड़ाव से समय पर कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश जोनल सैनिटरी ऑफिसर को दिए।इसके बाद उन्होंने जोनल ऑफिस और पुरनिया चैराहे के पास बने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया और उन्हें स्वच्छ तथा सुचारू रखने के सख्त निर्देश दिए।
नावेल्टी सिनेमा के पीछे प्रगति मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने के आदेश जोनल अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि दुकानदारों को असुविधा न हो।पुरनिया चैराहे के पास पंचायती राज कार्यालय के समीप कूड़े के ढेर को देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सेक्टर-व् जाने वाली सड़क पर सुबह 9 बजे तक कूड़ा न उठाए जाने पर संबंधित संस्था पर 10,000 का अर्थदंड लगाया।केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-व् के पास बनी एक चाय की दुकान द्वारा नालियों में कूड़ा डालने और आसपास गंदगी फैलाने पर उन्होंने मौके पर ही 5,000 का चालान किया।
इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित बेलीगरद गांव के निवासियों ने सफाई व्यवस्था की शिकायत की। लोगों ने बताया कि यहां न तो नियमित सफाई होती है और न ही कूड़ा गाड़ी आती है। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही गाड़ी बुलवाकर डोर-टू-डोर कलेक्शन शुरू कराया और संस्था की लापरवाही पर 20,000 का अर्थदंड लगाया। साथ ही, बीट इंचार्ज का वेतन बाधित करने के निर्देश र्भी ैव् को दिए।इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पार्षद मान सिंह तथा जोन के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
