लखनऊः घड़ी की दुकान में लगी आग,लाखों का नुकसान
October 08, 2025
आलमबाग। रामनगर गुरुद्वारे के निकट ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक घड़ी की दुकान में बुधवार सुबह करीब 7रू00 बजे आग लग गया जिससे हड़कंप मच गया आसपास के दुकानदारों की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया । दुकान चैक निवासी मंसूर अहमद की है जिसे उनके भाई मशीन खान संचालित करते है। मसिन के अनुसार तीन माह पूर्व ही यह दुकान खोला गया था दुकान में तीन कर्मचारी कार्यरत है मंगलवार रात्रि करीब 9रू30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे वहीं आज सुबह आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई ।इस आग में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगा है इस आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
.jpg)