लखनऊ। शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने बुधवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत नगर निगम के विभिन्न जोनों में टीमों ने सघन कार्रवाई की। जोन-4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में विनीत खंड-6, शहीद पथ के नीचे तथा अपना बाजार पुल के नीचे बने अवैध झुग्गी-झोपड़ी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कर अधीक्षक जया सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की निगरानी की।
वहीं, जोन-6 के ही वार्ड भवानीगंज क्षेत्र में बुलाकी अड्डा चैराहे से बिल्लौचपुरा चैराहे तक सड़क पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम टीम ने 25 ठेले, 6 काउंटर, 19 अस्थाई दुकानें हटवाईं, साथ ही 4 फ्लेक्स बोर्ड, 1 लोहे की बेंच, 1 लकड़ी की बेंच, 4 प्लास्टिक स्टूल, 3 कुर्सियाँ और 6 तराजू सहित कई सामान जब्त किए। अतिक्रमणकर्ताओं को मौके पर चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा न किया जाए। साथ ही, 1400 का जुर्माना भी वसूला इस अभियान में जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक् धर्मदेव और 296 टीम सक्रिय रूप से मौजूद रहे।इसी क्रम में जोन-8 में भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे ने औरंगाबाद रेलवे क्रॉसिंग से ओवरब्रिज चैराहे तक अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। झुग्गियों में रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस स्थान पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में अतिक्रमण न केवल ट्रैफिक अवरोध का कारण बनता है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और स्वच्छता पर भी प्रभाव डालता है।
