पति ने गर्लफ्रेंड से पत्नी को बीच सड़क पर पिटवाया, खुद देखता रहा तमाशा
October 08, 2025
कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत नरवल मोड़ पर बने होटल से रंगरेलियां मना कर प्रेमिका के साथ निकले पति को पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ लिया। इस पर पत्नी ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पति ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पत्नी ने प्रेमिका की बीच सड़क पर बाल नोचकर जमकर पिटाई कर दी। पति की गर्लफ्रेंड ने भी महिला का बाल पकड़कर मारा। इस दौरान रोड पर भीड़ जुट गई और पति भी भीड़ के साथ खड़ाकर होकर तमाशा देखता रहा।
दोनों महिलाओं के बीच करीब एक घंटे तक जमकर हाथापाई होती रही। दोनों एक-दूसरे के बाल नोचती रहीं। बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता देख राहगीरों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इस पूरी मारपीट का वीडियो भी बना लिया। बाद में लोगों ने मामला शांत कराकर पति को वहां से भगाया।
बता दें कि युवक की शादी 2018 में महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। युवक राजकोट में नौकरी करता था और सोशल साइट्स के जरिए उसके प्रेम संबंध अन्य युवती से भी हो गए थे। युवक की पत्नी गांव से थी और युवती शहरी क्षेत्र की थी। कई महीनों से पत्नी को शक़ था कि उसके पति का किसी अन्य युवती से भी संबंध है। बीते कल जब पत्नी अपने पति का पीछा करते हुए हाईवे के होटल पर पहुंची तो उसका पति युवती के साथ होटल से बाहर निकल रहा था उसके बाद क्या हुआ तस्वीरें खुद घटना को बयां कर रही हैं।
