संग्रामपुर: बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक शैक्षिक गतिविधियां
August 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर श्री शशांक कुमार मिश्र के नेतृत्व में चल रहे आज की गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर के बच्चों द्वारा विभिन्न रोचक गतिविधियां प्रस्तुत की गई। गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को भाषा, गणित और अंग्रेजी विषय का ज्ञान कराया । भाषा में मौखिक भाषा, लिखित भाषा और देश की भाषाओं के बारे में बच्चों ने मनोरंजक तरीके से ज्ञान प्राप्त किया। गणित विषय के अंतर्गत विभिन्न आकृतियों के टीएलएम के साथ बच्चों ने एक-एक करके प्रदर्शन किया। गणित में ही समय की इकाइयों में आपस में संबंध के बारे में गतिविधि द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई। अंग्रेजी में फलों और सब्जियों के नाम का ज्ञान करने के लिए कटिंग चित्रों के माध्यम से आकर्षक गतिविधि प्रस्तुत की गयी। बरसात के मौसम के प्रभाव पर गीतों की धुन पर बच्चों ने थिरकते हुए सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया। वियक्ष क्षेत्र संग्रामपुर में प्रतिदिन गतिविधि आधारित शिक्षा के द्वारा बच्चे प्रभावी तरीके से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं । विद्यालय के बच्चों अनन्या निष्ठा अमन वैष्णवी महक कायनात आदि बच्चों ने उक्त गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिशा यादव, सहायक शिक्षक अच्छे लाल, रामेंद्र त्रिपाठी और मालती देवी उपस्थित रहे।