संग्रामपुर: किसान सम्मान निधि! 20वीं किस्त पाकर किसान हुए खुश
August 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शनिवार को भारत सरकार द्वारा कृषि विभाग की योजना किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बचत खातों में 2000 आने से किसान बहुत खुश हुए। संग्रामपुर क्षेत्र में किस विभाग द्वारा किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी का कार्यक्रम को लेकर पंचायत भवन भवसिंहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण किसानों के साथ भाजपा नेता भी देख रहे थे। इस अवसर पर नेवादा कनू के किसान सतगुरु वर्मा पुत्र भैया राम ने बताया कि 2000 की राशि हमारे लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है समय-समय पर पैसा आ जाता है जो खाद बीज सिंचाई के काम आता है। क्षेत्र के मधुपुर खदरी निवासी अजय बहादुर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने योजना की सराहना की और बताया कि किसानों के हित में किसान सम्मान निधि है। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष केदारनाथ पांडे, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवनारायण तिवारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संग्रामपुर चंद्रकेश यादव, भाजपा मंडल महामंत्री आलोक तिवारी कन्हैया लाल पांडे सोनू तिवारी एडीओ एजी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, गोदाम प्रभारी कृषि विभाग राम केदार निषाद, पवन वर्मा राजकुमार कृषि विभाग के सहित सैकड़ो किसान इस कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुने।