मौके से दो बाइक सवार युवक बाइक समेत लापता।
घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
घटना में लापता बाइक सवार युवकों की तलाश जारी।
जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरि ग्रामसभा स्थित चकदहिया पुल परेवा नाले का मामला।
घोरावल थाना क्षेत्र के भरकवाह के रहने वाले थे युवक।
दिनेश पुत्र लाल जी उर्म 19 वर्ष,अंकित पुत्र इंद्रजीत 18 वर्ष का रहने वाला बताया गया।
यह जानकारी गाँव के प्रधान रामावतार ने दिया हैं। सूचना पर पहुचे जुगैल एसओ नागेश सिंह।