सोनभद्र। जनपद के रावटसगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित एक बीज भंडार पर इन दिनों लगातार यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है वही मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी तौर पर लगभग 278 रूपए की खाद लगभग 430 रूपए में खुलेआम बेची जा रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारी से जब संपर्क करने की कोशिश किया गया तो पहले तो व्हाट्सएप के जरिए यह पूरे मामले का वह पहले अध्ययन किये, फिर संबंधित बीज भंडार का लाइसेंस रद्द करने बात कहे लेकिन इसके तुरंत बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिये। इससे साफ स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं जिले के संबंधित अधिकारी के मिली भगत से यह कालाबाजारी हो रहा है और इसके वजह से किसानों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र किसानों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए संबंधित बीज भंडार पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए न्याय के गुहार लगाई तथा उक्त बीज भंडार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
!doctype>