सैन समाज अब टिकट माँगेगा नहीं, देगा, जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान
कहा, 27 में होगा 78 वर्षों की उपेक्षा का अंत, अब समाज सत्ता की ओर बढ़ रहा
सत्ता ही हर समस्या की मास्टर चाबी पुरबालियान में जनसेवा दल ने लोगों में भरा जोश
मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर और जनसेवा दल के पदाधिकारी गण
मुजफ्फरनगर (विधान केसरी)। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव पुरबालियान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी व भारतीय महिला कुश्ती की शान दिव्या काकरान के गांव की धरती से जनसेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने समाज को सत्ता में हिस्सेदारी का नया संकल्प दिलाया। दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान नंदवंशी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने कहा
“मैं बेहद खुशनसीब हूं कि समाज का 90 प्रतिशत सहयोग मुझे मिल रहा है। याद रखना, 2027 नंदवंशियों के लिए नया समय लेकर आएगा। समाज अब वोटर बनकर नहीं रहेगा, बल्कि सत्ता का असली हिस्सेदार बनेगा।"
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आज तक किसी भी दल ने हमें केवल वोटर बनाकर इस्तेमाल किया है। 78 वर्षों की उपेक्षा के बाद भी समाज से एक भी विधायक, सांसद या मंत्री न बनना इस बात का प्रमाण है कि राजनीतिक दल हमारे समाज से घृणा करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज खुद टिकट देने का काम करेगा। “जिनसे हम उम्मीद रखते थे कि वे हमें विधायक-सांसद बनाएंगे, अब वही लोग हमसे अपेक्षा रखेंगे। समाज को शिक्षा, संगठन और राजनीतिक हिस्सेदारी ही आगे ले जाएगी। विनेश ठाकुर ने कहा “हम गर्व से कहते हैं कि हम सैनजी महाराज, कर्पूरी ठाकुर और भिखारी ठाकुर के वंशज हैं और उतना ही गर्व इस बात का है कि हम दिव्या काकरान के भी वंशज हैं। दिव्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। जितना सम्मान दिव्या को मिलना चाहिए उतना ही सम्मान उनके माता-पिता और दादा-दादी को भी मिलना चाहिए जिन्होंने ऐसी होनहार बेटी को जन्म दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दयाल चंदेला ने कहा कि समाज की पीड़ा हर किसी के दिल में है, और अब इंकलाब लाना ही होगा।
पूर्व मंत्री दयाराम सैन ने कहा— “सत्ता हर समस्या की मास्टर चाबी है। बाबा साहब भी कहते थे— संघर्ष करो, शिक्षित बनो और संगठित रहो।।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सलाहकार ब्रह्मपाल कौशिक ने कहा— “अगर सत्ता में हिस्सेदारी पानी है तो समाज को विनेश भैया के हाथ मजबूत करने होंगे। दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान नंदवंशी ने भी समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर जनसेवा दल के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सोमेन्द्र मास्टर ने किया, मंच पर मेरठ मंडल अध्यक्ष राजपाल सैन, गाजियाबाद से चंदर पावर सैन, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष राजेश नंदवंशी, प्रदेश सचिव हरेंद्र सैन, पूर्व मंत्री योगराज, डॉ. महक सिंह, दरोगा जगरोशन समेत बड़ी संख्या में जनसेवा दल के पदाधिकारी और समाज के लोग मौजूद रहे। गांव पुरबालियान की धरती से उठी यह हुंकार अब पूरे प्रदेश में संदेश दे रही है कि 2027 में नंदवंशी समाज सत्ता में हिस्सेदारी लेकर रहेगा
सूरज पहलवान अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान के पिता बोले
अर्जुन अवॉर्डी समाज का नाम देश दुनिया में रोशन करने वाली तहसीलदार बेटी दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान ने कहा आज का यह कार्यक्रम केवल एक सभा नहीं बल्कि समाज के एकजुट होने का संकल्प है। हमारी बेटी दिव्या ने देश और समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अब समय आ गया है कि हम भी राजनीतिक रूप से मजबूत होकर अपने अधिकार हासिल करें। मैं अपने गांव पुरबालियान की पवित्र धरती से सभी साथियों को संकल्प दिलाता हूँ कि जनसेवा दल ही हमारा भविष्य है और समाज का नेतृत्व करने वाले हमारे विनेश भैया के हाथ हम सबको मजबूत करने हैं। जब समाज एकजुट होगा तभी सत्ता में हमारी हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी और आने वाली पीढ़ियाँ गर्व से कहेंगी कि हमने अपने अधिकार खुद हासिल किए थे।