अमेठीः पीएम किसान सम्मान निधि ! पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त! जनपद के 268288 किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की धनराशि
August 02, 2025
अमेठी। कल ‘‘पीएम किसान उत्सव दिवस’’ के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनपद वाराणसी से देश भर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इसी क्रम में जनपद अमेठी के 268288 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की धनराशि स्थानांतरित की गई। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया एवं कृषि के सम्बन्ध में सम- सामयिक चर्चा की गयी। जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी संजय चैहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला, विकासखण्ड भेंटुआ में मण्डल अध्यक्ष भाजपा निमिषा त्रिपाठी, विकासखण्ड भादर में सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकासखण्ड संग्रामपुर में ब्लॉक प्रमुख कल्लन देवी के प्रतिनिधि एवं भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देव नरायन तिवारी, विकासखण्ड जामों में मीडिया प्रभारी भाजपा चन्द्रमौली सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष भाजपा मनोज कुमार, विकासखण्ड शाहगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, विकासखण्ड मुसाफिरखाना में जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रभात शुक्ला, विकासखण्ड जगदीशपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा में विधायक सुरेश पासी, विकासखण्ड शुकुल बाजार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, विकासखण्ड तिलोई में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, विकासखण्ड सिंहपुर में मण्डल अध्यक्ष भाजपा गौरव श्रीवास्तव, सत्य नरायण सिंह, विकासखण्ड बहादुरपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश सिंह एंव मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल यादव तथा विकासखंड अमेठी में खंड विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त इफको सेन्टरों, पैक्स के साथ- साथ ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित पंचायत भवनों में किसानों को लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया। जनपद के ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों पर कृषकों की प्रतिभागिता कराकर पंचायत सहायकों, कृषि विभाग के कार्मिकों, पंचायती राज विभाग के कार्मिकों द्वारा लैपटॉप एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण का वीडियो दिखाया गया। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर कृषि तकनीक की जानकारी दी गई।