लखनऊः दलित महिला को कालर ने फोन पर धमकाया की अभद्रता
August 18, 2025
आलमबाग। परिवहन निगम में कार्यरत एक दलित महिला कर्मी के मोबाइल पर बीते दिनों एक नंबर से फोन काल कर कालर ने परिवहन विभाग का अधिकारी बन फोन पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र अश्लील बाते करने लगा जिससे महिला कर्मी बुरी तरह से दहशत में आ गई,पीड़िता ने मोबाइल नंबर आधार पर कालर के खिलाफ आशियाना थाने पर शिकायत की है। कानपुर रोड मानसरोवर योजना में रहने वाली रीमा गौतम पत्नी ब्रजेश कुमार भारती यूपीएसआरटीसी नादरगंज डिपो में फोरमैन पद पर कार्यरत है। आरोप है की बीते 31 जुलाई की रात्रि उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया कालर ने अपने को एसएस त्रिपाठी बताया और कहा कि दूबे सर आप से बात करेंगे, जिसपर दूसरे ने अपने को राजेश दुबे बताया और आरोप लगाते हुए कहने लगा कि डियूटी से लापरवाही हो रहा है क्या टाईम से नहीं पहुंच रही हो और फोन पर अभद्र अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गालियां दी और धमकाने लगा। इस काल से दहशत में आई पीड़िता ने महिला हेल्प लाइन पर घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत आशियाना थाने पर की है ।पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नंबर आधार पर कार्रवाई में जुटी है।
.jpg)