लखनऊः मित्र से मिलने आए युवक को दबंगों ने साथियों संग पीटा, मुकदमा दर्ज
August 18, 2025
आलमबाग। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक युवक से मिलने आए युवक की दबंगों ने साथियों संग मिलकर जमकर पीटाई कर फरार हो गए। वहीं उक्त मारपीट से चोटिल युवक की मां ने उक्त दबंगों के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में नामजद शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित राजाजीपुरम निवासी शची दीक्षित पत्नी स्व० रमेश दीक्षित के अनुसार बीते 16 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे उनका पुत्र अनुज दीक्षित अपने मिश्र से मिलने अन्नपूर्ण काम्प्लेक्स आशियाना गया था। आरोप है कि वहां पर रिषभ सिंह व राहुल नागवंशी व अभिषेक सिंह राठौर ने अपने 10-12 अन्य साथियों संग मिलकर उसके बेटे अनुज दीक्षित पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे उनका पुत्र को गंभीर चोटिल हो गया। वहीं पीड़ित युवक की मां का कहना था कि उक्त मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर उसके बेटे अनुज दीक्षित के मित्र अंकुर पाण्डेय को चोटे आई है वह बेहोशी की हालत मे उनके बेटे को आशियाना थाने ले गए जहाँ से उनके बेटे को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ इलाज के उपरान्त हालत में सुधार न होने पर डाक्टरो द्वारा उसके बेटे को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। जहाँ अभी भी पीड़िता के पुत्र का इलाज चल रहा है और उनका पुत्र अनुज दीक्षित अभी भी बेहोशी की हालत में है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से उक्त दबंग लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)