बदायूं/मूसाझाग। यह दंगल वर्षों से चला आ रहा है। दंगल का आयोजन नीतेश कुमार ने किया। प्रथम पुरुष्कार 7000रू अजीत हाथरस और शारिक बरेली के बीच बराबर रही ईनाम विवेक गंगवार चेयरमैन तारादेवी प्रतिनिधि ने प्रदान किया। द्वितीय पुरुस्कार-5000 आदिल पहलवान अलीगढ़ और मोहित गूरा नगरिया के साथ हुई कुश्ती बराबर रही ईनाम मानवेंद्र सिंह ने प्रदान किया।
तीसरी कुश्ती भोला पहलवान हाथरस और अयुब बरेली के बीच हुई ईनाम की धनराशि 5000रू संजीव सिंह ने प्रदान की इनके अलावा राहुल हाथरस और अनुज एटा सोनीपत के बीच हुई जो बराबर में छूटी ईनाम की धनराशि नरेंद्र मोहन सक्सेना ने प्रदान की
रेहान दिल्ली और नितिन पटियाली के बीच हुई जिसमें नितिन पटियाली विजई हुए ईनाम की धनराशि चिरंजीव सिंह ने प्रदान की।
राजू पहलवान गुलड़िया और धर्मवीर पहलवान विसौली के बीच हुई जिसमे राजू पहलवान गुलड़िया ने बाजी मारी, ईनाम की धनराशि रमेश साहू द्वारा राजू पहलवान को प्रदान की गई। राधेश सिंह, सरवेश सिंह,भगवन्त सिंह, रवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह पाल,झव्वू लाल, महावीर सिंह, टिंकू सिंह, यतेंद्र सिंह, बाबू सिंह ,सहित दर्जनों गणमान्य द्वारा कुश्तियां करवाई दंगल कमेटी के अध्यक्ष श्री मानवेंद्र सिंह ने दंगल का फीता काट कर शुभारम्भ करवाया ।सरवेश सिंह पहलवान पूर्व जिला केसरी ने दंगल में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। दंगल व्यवस्थापक राजवीर सिंह ने बिना किसी व्यवधान के दंगल की सभी व्यवस्था को सम्पन्न करवाया।इस अवसर पर प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, विवेक गंगवार, प्रवीन कुमारदंगल का संचालन प्रेम पाल सिंह ने किया। इस मौके पर थाना मूसाझाग पुलिस प्रशासन में एस आई मुकेश सिंह तोमर, मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
.jpg)