संग्रामपुर: आकांक्षा सिंह बनी बीडीओ, संभाला चार्ज
August 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर के खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीय 31 जुलाई दिन गुरुवार को सेवानिवृत्ति हो गए। उनके स्थान पर तेज तर्रार महिला खंड विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह शनिवार को ब्लॉक पहुंचकर वीडियो का पदभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने बताया की जनसुनवाई प्रथम प्राथमिकता रहेगी क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य रहेगा। ब्लॉक पहुंचने पर ब्लॉक के कर्मचारियों ने नए खंड विकास अधिकारी का कुछ देकर स्वागत किया। नवागत खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह ने ब्लॉक पर तैनात मनरेगा विभाग, पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों के साथ विभागीय बैठक भी की। इस बैठक में लघु सिंचाई सहायक विकास अधिकारी अजीत कुमार, मनरेगा विभाग से अरूण कुमार,अनवर, तकनीकी सहायत संजय कुमार आदि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।