संग्रामपुरः पेड़ से गिरने पर मोर की हुई मौत
August 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के खुटहना संग्रामपुर की बाग में आज सुबह आम के पेड़ से एक मोर गिर गया और गिरने के बाद कुछ ही क्षणों में मर गया। खुटहना निवासी राजेश वर्मा पुत्र रामसनेही की नजर मृतक मोड़ पर पड़ी तो राजेश ने वन विभाग संग्रामपुर को सूचित किया सूचना पर वन विभाग कर्मी पहुंचकर मृतक मोर के शव को पौधशाला भवसिंहपुर लाए। जहां पशु चिकित्सक द्वारा विभाग की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन दरोगा रणवीर सिंह ने बताया की संग्रामपुर क्षेत्र के खुटहना संग्रामपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई की बागों में एक मृत मोर जमीन पर पड़ा है सूचना पर टीम भेज कर मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।