जामो: सहायक विकास अधिकारी कृषि की अध्यक्षता में हुआ किसान सम्मान निधि दिवस का आयोजन
August 02, 2025
जामो/अमेठी। विकासखंड परिसर में विकासखंड के सभागार में किसान सम्मन निधि दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पासी की भी मौजूदगी रही ,जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया अतिथि के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चंद्र माल सिंह जी की भी उपस्थित रही आपने भी कार्यक्रम को संबोधित किया आज किसानों के खाते में रुपए 2000 रु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों को ट्रांसफर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की बारे में जानकारी देते हुए जामों के सहायक विकास अधिकारी कृषि बृजेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दिया सरकार मोटे अनाजों को उगाने के लिए प्राथमिकता दे रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज किसानों के खातों में किसान सम्मन निधि स्थानांतरित की गई है जल्द ही सभी के खातों में मिल जाएगी उन्होंने अपने क्षेत्र के किसानों का आवाहन किया कि अधिक से अधिक मोटे अनाज को लगाने बोने का उपयोग करें जिससे तमाम प्रकार के रोगों में भी लोगों को निजात मिलेगी कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति रही अजय सिंह विक्रांत द्विवेदी कमलाकांत द्विवेदी कटारी, वेद प्रकाश मिश्रा अजय कुमार तिवारी कटारी का मोहम्मद शरीफ दिनेश कुमार पांडे मवई सीताराम सिंह बीटीएम लगभग सैकड़ों की संख्या में किसान अपस्थित रहे कार्यक्रम बड़ा सराहनीय रहा।