लखनऊः अधिवक्ता ने वोल्वो बस मालिक पर लगाया मारपीट , लूटपाट धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज
August 18, 2025
आलमबाग। मानक नगर थाने में एक अधिवक्ता ने वोल्वो बस मालिक पर गाली-गलौज मारपीट लूटपाट सहित धमकी का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मिल रोड मवईया आलमबाग निवासी शुभम शुक्ला पुत्र मणिकान्त शुक्ला के अनुसार वह पेशे से अधिवक्ता है । वह बीते 17 अगस्त रात्रि अपने परिवार के कुछ सदस्यों को गुडगांव दिल्ली के लिये बस संख्या एन एल 07 ठ 0585 पर बैठाने मानक नगर थाना क्षेत्र में आया था उस दौरान उसके परिवार की महिला पर्स व हैण्ड बैग बस में रखकर नीचे आयी उस दौरान एक व्यक्ति ने अपना परिचय बस मालिक विकास के रूप में देते हुए पांच मिनट बस रोकने की बात कह बस रोक ली और उसके द्वारा विरोध जताने पर आरोपित बस मालिक विकास ने मानकनगर नहर से पहले बस रोक अपने 5-6 अज्ञात साथियों संग मिलकर उसके संग गाली गलौज करते हुए अपने साथियों संग मिलकर उसके संग मारपीट करने लगे और उसके कपडे फाड धमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित शुभम शुक्ला का आरोप था कि उक्त मारपीट के दौरान उसके गले मे पडी सोने की रुद्राक्ष से सोना गायब था सिर्फ रुद्राक्ष प्राप्त हुए और टूटी घड़ी ढूंढने से मिली लेकिन जेब में रखे 6,500 रुपये व जरुरी कागज गायब थे। उसके बावजूद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को पकड थाने ले गई लेकिन बस चली गई और रिश्तेदार का पर्स व हैण्डबैग बस में छूट गया । जिसके चलते उसने स्थानीय मानक नगर थाने में पहुंच पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है । पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)