लखनऊः पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर मे धूमधाम से मनायी गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
August 18, 2025
लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में गत वर्षो के अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव अग्रवाल के दिशा निर्देशन में धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा नन्हे बाल कृष्ण और राधा को टीका लगाकर व आरती कर किया गया। उपप्राचार्या , मुख्य अध्यापक श्री दिनेश निखार व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने भी आरती की। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कृष्ण जी के भजन और लीला का प्रस्तुतिकरण किया। कक्षा 2 व 3 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका विशेष आकर्षण का विषय रही । प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण एवं गोपियों के प्रतिबिंब स्वरूप पहनी गई पोशाकों से ऐसा लग रहा था कि गोकुल के ग्वालवाल और बरसाना की गोपियां स्वयं कें. वि. गोमती नगर में अवतरित हो गये हो । कार्यक्रम के अंतर्गतमुख्य अध्यापक महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए भगवान कृष्ण के जीवन से सीख लेने को कहा। उप प्राचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना ने बच्चों की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
