Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्तर भारत के सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष “ड्राइव द नेशन” अभियान किया लॉन्च


लखनऊ/दिल्ली । ग्राहक संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उत्तर भारत के केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अभियान ‘ड्राइव द नेशन’ की शुरुआत की है। यह ऑफर अगस्त माह के दौरान विशेष रूप से टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर पर लागू होगा।नए लॉन्च हुए हायराइडर 2025 मॉडल में आकर्षक फीचर्स शामिल हैं जैसे आठ-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (म्च्ठ) जो इसके उच्च संस्करणों में उपलब्ध है। मिड-स्पेक वेरिएंट में अब सनरूफ की सुविधा है, जबकि सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग मानक रूप से शामिल किए गए हैं। 27.97 किमीध्लीटर का सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास माइलेज इसे सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी बनाता है।सरकारी कर्मचारियों के लिए कार स्वामित्व को और आसान व सुलभ बनाने के लिए टीकेएम ने ‘ड्राइव द नेशन’ अभियान के तहत कई लाभ प्रदान किए हैं जिनमें शामिल हैं आकर्षक टोयोटा जेन्युइन एक्सेसरी पैकेज, विशेष विस्तारित वारंटी,लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस,आकर्षक एक्सचेंज ऑफर,विशेष ष्ड्राइव द नेशनष् ग्राहकों के लिए अनूठे लाभ । इस पहल पर बोलते हुए शसबरी मनोहर, वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ रिप्रेजेंटेटिव - नॉर्थ रीजन (सेल्स, सर्विस एवं यूज्ड कार), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्रा. लि. ने कहा किष्टोयोटा में, गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ हमारी ग्राहक संतुष्टि की प्रतिबद्धता का आधार हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए, हमने ‘ड्राइव द नेशन’ अभियान को अर्बन क्रूजर हायराइडर तक विस्तारित किया है, ताकि सरकारी कर्मचारियों को कार स्वामित्व और भी सुलभ और किफायती हो सके। जो हमारे देश की सेवा गर्व के साथ करते हैं, वे उतनी ही भरोसेमंद गाड़ी के हकदार हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |