लखनऊः कालोनी मे जन्माष्टमी देखने गया आर्मी हवलदार का 17 वर्षीय किशोर बेटा लापता, मुकदमा दर्ज
August 18, 2025
आलमबाग। कोतवाली में एक आर्मी हवलदार ने अपने 17 वर्षीय किशोर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है । आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मूल रूप से ग्राम ढाकिया थाना जाटूसाना जिला रेवाडी हरियाणा निवासी जयवीर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के अनुसार वह वर्तमान में लखनऊ आर्मी मे हवलदार के पद पर एएमसी सेन्टर एवं कालेज में एमटी कम्पनी में तैनात है और आवास संख्या 126 बी सूबेदार योगेन्द्र यादव बिहार कैण्ट लखनऊ में परिवार संग निवास करता है। वहीं पीड़ित पिता जयवीर सिंह का कहना था कि उनका 17 वर्षीय पुत्र समीर हजरतगंज मे आकाश कोचिंग सेन्टर मे नीट की तैयारी करता है। बीते 16 अगस्त की रात्रि लगभग 9.20 बजे घर से कालोनी मे जन्माष्टमी पर मन्दिर पर गया था और वहां से बिना बताये कही चला गया है और उसका मोबाइल फोन स्वीचआफ है । जिसकी खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोर की तलाश की जा रही है।
.jpg)