अमेठीः संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम का किया गया आयोजन
August 02, 2025
अमेठी। विकास भवन के प्रांगण में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा हाट के तहत विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, उद्योग, पंचायती राज, जल जीवन मिशन, पशुपालन, आईटीआई, बैंक, सेवायोजन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी संजय चैहान व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात स्टालों का अवलोकन किया। इसके उपरांत जनपद के आकांक्षात्मक विकासखंड जामों, जगदीशपुर व शुकुल बाजार में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें विकासखंड जामों के खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर, सीएम फेलो शत्रोहन लाल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नावेद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरदो, प्रिया पांडे एएनएम स्वास्थ्य केंद्र मवई, रीता एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र रामगढ़ी, शिवकुमारी आशा ग्राम पंचायत बरौलिया, कांति शुक्ला आशा ग्राम पंचायत बीरीपुर, रेखा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत हरदासपुर, रीता रानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत अगरावां, कृषि क्षेत्र में अजय कुमार जायसवाल कृषि सहायक हरगांव, स्वयं सहायता समूह गठन में पवन कुमार कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, शकुंतला समूह सखी, विकासखंड जगदीशपुर में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुमन एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र कठौरा, सीता देवी एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र तेतारपुर, पवन कुमारी आशा ग्राम पंचायत मंगौली, प्रेमलता श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत पूरे गोसाई, कुमारी बेबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत महादेवन का पुरवा, कृषि क्षेत्र में सोमदत्त कृषि सहायक निहालगढ़, अभिषेक कुमार तिवारी कृषि सहायक माहेमऊ, स्वयं सहायता समूह गठन में रामपति समूह सखी, क्षमा देवी समूह सखी तथा विकासखंड शुकुल बाजार में खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज, सीएम फेलो अवनीश जनार्दन, स्वास्थ्य क्षेत्र में रीमा यादव एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र अहमदपुर, संगम एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र खेममऊ, शैल कुमारी आशा ग्राम पंचायत फुंदनपुर, मालती देवी आशा ग्राम पंचायत हरखुमऊ, विमला श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत महोना पश्चिम, कुसुम सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत मर्दानपुर, कृषि क्षेत्र में आशीष कुमार कृषि सहायक मांझगांव, राम आशीष कृषि सहायक नान्दी, स्वयं सहायता समूह गठन में नंदिनी समूह सखी, मेसर जहां समूह सखी सहित जनपद स्तर पर उक्त ब्लॉकों में पर्यवेक्षणीय कार्य के लिए नीरज श्रीवास्तव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, राम शंकर रावत अपर सांख्यिकीय अधिकारी, भूपेंद्र तिवारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी, देवेंद्र कुमार सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी को मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।