गुरसहायगंज/कन्नौज। हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के आवाहन पर आज लोगो ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे मनाये जाने बाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माँ के नाम पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के आवाहन से प्रेरित होकर विश्व को ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा दिलाये जाने हेतु एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार 9 जुलाई को समाज सेवी मोहनलाल पाठक ने अपनी पूज्यनीया माता जी श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाठक निवासी मिरगावां को हमेशा स्मृति मे बनाये रखने के लिए चाँदनी का पौधा लगाकर उसको सुरक्षित रख पेड़ बनाने का संकल्प व्यक्त किया। मोहन लाल पर्यावरण के संरक्षण मे कई वर्षों से एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते चले आ रहे। इन्होंने मुख्य मार्ग पर कई नीम, शहतूत ,शीशम पीपल आदि के पौधे रोपित कर उन्हे वृक्ष होने तक संरक्षण दिया। उनका कहना है कि वास्तव मे पेड़ पौधे धरती के आभूषण हैं।धरती को प्रदूषण से बचाने मे इनका बड़ा योगदान होता है। प्रत्येक ब्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोप कर उसको पेड़ बनाने का दायित्व निभाना चाहिए।उन्होंने स्वयं भी आजीवन खाली पड़ी जमीन पर पौधे रोपित कर पृथ्वी को हराभरा रखने मे योगदान देने की प्रतिज्ञा की।