कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक बोर्डो से यात्रियों को मिलेगी बोगी की सटीक जानकारी
July 09, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है इसके तहत अब यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड की मदद से बोगी के रुकने का स्थान भी मालूम हो जाएगा। करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। नया प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, शौचालय का निर्माण जहां पूरा होने को है वहीं प्लेटफार्म पर रुकने वाली ट्रेनों की बोगी की स्थिति की जानकारी यात्रियों को नहीं हो अपने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसको लेकर बुधवार को प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए जाने का काम शुरू हो गया। अब इस बोर्ड के माध्यम से कौन सी बोगी कहां रुकेगी इसकी जानकारी यात्रियों को हो जाएगी। टेक्नीशियन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक प्लेटफार्म पर रुकने वाली ट्रेन की बोगी की जानकारी यात्रियों को नहीं हो पाती थी जिसके वजह से वह कंट्रोल रूम में जाकर पूछताछ करते थे और अपनी बोगी तक पहुंचने में उन्हें काफी भागम भाग करनी पड़ती थी। इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लग जाने से रुकने वाली बोगी की संख्या की जानकारी यात्रियों को सही ढंग से मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर 20 इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए जा रहे हैं।