अमेठीः यकीन नही होताः बच्चों को नही मिल रहा पेट भर भोजन, अधिकारी अंजान! शिकायत के बाद प्रधानाचार्या को नोटिस जारी, होगी कार्यवाही ?
July 24, 2025
अमेठी। जनपद के भेटुआ ब्लॉक स्थित परिषदीय विद्यालय सुमेरपुर में बच्चों को पेट भर भोजन नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें विद्यालय की रसोइया द्वारा कक्षा दो के छात्र की पिटाई की गई।कक्षा दो के छात्र आयुष कुमार की मां नीलम कोरी ने गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार यादव से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा। नीलम का आरोप है कि बुधवार को विद्यालय की रसोइया ने उनके लगभग सात वर्षीय बेटे आयुष की डंडों से पिटाई की। इस पिटाई से बच्चे के सिर और बायें हाथ की अंगुलियों में गंभीर चोटें आई हैं।नीलम के अनुसार, जब वह इसकी शिकायत करने विद्यालय पहुंची तो प्रधानाचार्य निशा सिंह विद्यालय में नहीं थीं। उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने शिकायत सुनने के बजाय उन्हें ही भला-बुरा कहा और कहा कि जहां शिकायत करनी हो, वहां जाकर कर दें।नीलम ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों को पेट भर भोजन नहीं दिया जाता है। फल के नाम पर केवल टुकड़े दिए जाते हैं और दूध से बस ग्लास जूठा किया जाता है। छात्र आयुष ने भी इन आरोपों की पुष्टि की है। इस मामले में भेटुआ के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार यादव ने शिकायत मिलते ही सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि आरोप बेहद संगीन हैं और यदि ये सही पाए गए तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।