गौरीगंज: कारगिल विजय दिवस मनाएगी भाजपा
July 24, 2025
गौरीगंज/अमेठी। भारतीय जनता पार्टी अमेठी नेतृत्व के आवाहन पर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया है, गौरीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर एक तैयारी बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश हित एवं राष्ट्रहित के कार्यों को सैनिकों के सम्मान में उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया है कारगिल विजय दिवस भारत की पूरे विश्व में शाख बढ़ाने का काम किया है हम सैनिकों के योगदान और उनके बलिदान को स्मरण करने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उपस्थित सभी पदाधिकारी को भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने योजना रचना बनाई और सबको जिम्मेदारी सौंपी गई। और आवाहन किया कि आगामी मन की बात को अधिक से अधिक सुना जाए और प्रधानमंत्री जी के विजन उनके विचार को सुनकर के लाभान्वित हो और लोगों तक प्रधानमंत्री जी की बातों को पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में प्रमुख रूप से केशव सिंह जिला महामंत्री भाजपा, भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, अरुण मिश्रा राजा, काली बक्श सिंह, अभिषेक चंद्र कौशिक जिला पंचायत सदस्य पवन ओझा पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा राम शंकर सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।