संग्रामपुर: डीएम साहब! कीचड़ से भरा ठेंगहा बदलापुर मार्ग
July 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र के ग्रामसभा ठेंगहा गांव की सड़के गंदे कचरा से लैस है शायद एक दो ऐसा मार्ग होगा जिसमें साफ सफाई होगी। क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभियान का प्रभाव इस गांव पर नहीं पड़ा। ठेंगहा होते हुए मेंहदा-बदलापुर -मड़ौली होते हुए भेंटुआ विकास खंड जाने वाले रास्ते पर नाबदान का गंदा पानी और उसके ऊपर गांव कचरा साफ सफाई का चर्चा बना हुआ है लेकिन साफ सफाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अभियान चले या ना चले इस गांव के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि यहां पर साफ सफाई बहुत दूर है इस गांव में हर गली में कचरा ही कचरा मिलेगा यह मार्ग बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है इस रास्ते पर प्रतिदिन हजारों दो पहिया वाहन पैदल आने जाने वाले राहगीर आते जाते हैं लेकिन इस मार्ग की साफ सफाई कभी नहीं होती है गांव का कचरा भी इसी रास्ते पर डाल दिया जाता।