बीसलपुर। विकासखंड क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित होली तिराहे पर अंधेरे की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विवेक वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए हाईमास्ट लाइट लगाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि तिराहा सार्वजनिक स्थल है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं गुजरती हैं, लेकिन प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण शाम के समय भारी असुविधा होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।ज्ञापन देने वालों में श्याम बहादुर शर्मा, देवदत्त शर्मा, श्रीधर, अजय, चैतन, प्रकाश, अंकित, शिवम, सौरभ, दीपक, नैंसी सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाई जाए।