बीसलपुर। सरकार की पर्यावरण संरक्षण योजना ष्एक पेड़ मां के नाम 2.0ष् के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीसलपुर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और छात्रों से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कम से कम पांच-पांच पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि उसे पालना भी जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पर्यावरणीय जागरूकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रोवर्स-रेंजर्स, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. दरख्शां, डॉ. विकास प्रधान, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार, डॉ. रजत गंगवार, डॉ. एस.के. साहनी, डॉ. महेश बाबू, डॉ. पूर्णिमा भारद्वाज, डॉ. पवन त्रिवेदी, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. जगदम्बा गोंड सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण परिषद संयोजक डॉ. महेश बाबू ने सभी का आभार व्यक्त किया।