पीलीभीत। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को जनपद के मरौरी ब्लॉक क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय सराय सुन्दरपुर परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रेरक संदेश दिए गए।
वृक्षारोपण के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि ने कहा कि केवल पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। बच्चों से आग्रह किया गया कि वे न केवल स्वयं पौधे लगाएं, बल्कि अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।उधर, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बिठौरा कलां के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे ष्एक पेड़ मां के नामष् अवश्य लगाएं और इस अभियान को सामूहिक प्रयासों से सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रकृति सुरक्षित होगी, तभी हम सुरक्षित रह सकेंगे।जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ और अन्य विशेष अवसरों पर पौधा भेंट देने की परंपरा विकसित की जानी चाहिए, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना और मजबूत हो।पौधारोपण के उपरांत जिलाधिकारी ने बिठौरा कलां स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी-पैक्स) का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद की उपलब्धता और उसकी विक्रय दर की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।