संग्रामपुर: गायत्री मंत्र का नियमित जप सर्वाधिक उपयुक्त और कारगर उपाय - पंडित राधेश्याम तिवारी
July 24, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। वैज्ञानिक दृष्टि से मंत्र का उच्चारण ध्वनि, तरंग की शक्ति और ऊर्जा के रूप में हमारे सभी आंतरिक मनोशारीरिक संस्थानों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। तनाव, चिन्ता, अवसाद जैसी मनोव्याधियों से बाहर आने के लिए गायत्री मंत्र का नियमित जप सर्वाधिक उपयुक्त और कारगर उपाय है। यह बातें गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में चल रहे चालीस दिवसीय जप अनुष्ठान में आए गायत्री परिवार के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक पंडित राधेश्याम तिवारी ने व्यक्त किया। अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में चल रहे चालीस दिवसीय जप अनुष्ठान में गुरुवार को भी लोगों ने प्रतिभाग किया। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में पंद्रहवें दिन ब्रह्म मुहूर्त में पहुंचे साधकों ने गायत्री शक्तिपीठ में चलने वाली दैनिक यज्ञ में भी भाग लिया। जप अनुष्ठान में ज्यादातर साधक अपनी साधना को और भी मजबूत करने के लिए पूरे चालीस दिन तक अन्न त्याग भी किए हैं। साधकों का मानना है कि इससे मानसिक शांति के साथ आध्यात्मिक उन्नति की गति में तीव्रता आएगी। मंत्र जप में गायत्री परिवार के इन्द्र देव शर्मा,संजय, दिनेश सिंह, विकास गुप्ता,डा सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, महेश बरनवाल ,लाल अशोक सिंह,डॉ त्रिवेणी सिंह, कोमल मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।