अमेठीः प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू
July 24, 2025
अमेठी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बुधवार को अमेठी पहुंचकर सड़क दुघर्टना में मौत के शिकार हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रांशु दत्त द्विवेदी ने शाम को निरीक्षण गृह अमेठी में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र के साथ युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। शोक संवेदना के एक कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी आए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने स्थानीय डाक-बंगले में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र के साथ अलग से बैठक करके आगामी पंचायत चुनाव में युवाओं को अधिक से अधिक भागीदारी देने के साथ एस सी और ओबीसी वर्ग के युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने के लिए संगठन की ओर से व्यूह रचना तैयार करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने डा अम्बेडकर स्टेडियम में हैंडबॉल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया और स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी कियाभाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी बुधवार को लखनऊ से सीधे मुसाफिरखाना होते हुए स्वर्गीय राहुल दूबे के गांव भुसियांवा पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उनके आंसू पोंछे और घटना पर गहरा दुःख जताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल दूबे के संगठन में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।दुःख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी। शोक संवेदना को अमेठी आए प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पदाधिकारियों से मुलाकात की,जिला अध्यक्ष से साथ गुफ्तगू में दलित और पिछड़े वर्ग के युवाओं को नेतृत्व देने पर जोर दिया।