बाराबंकी। ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने सपा और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सपा की अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी सिर्फ कैमरे और मंच तक सीमित रही है, जबकि जमीनी स्तर पर उनके लिए कोई ठोस काम नहीं किया गया।वसीम राईन ने सवाल उठाया ,पिछली सरकार में कितने दर्जी, नाई, बुनकर, मल्लाह, लोहार, हलवाई, धोबी या मोची मंत्री बने? कितनों को संगठन में स्थान मिला?” उन्होंने कहा कि सपा ने सत्ता, संगठन और सदन में केवल ऊँची जातियों के मुसलमानों को जगह दी, जबकि पसमान्दा तबका सिर्फ नारों और वोटों तक सीमित रखा गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण को लेकर एक भी गंभीर बैठक नहीं हुई, और तमाम घोषणाएँ महज दिखावा साबित हुईं।वसीम राईन ने कहा अब समय आ गया है कि पसमान्दा समाज अपनी राजनीतिक दिशा खुद तय करे,। उन्होंने चेताया कि जो दल हमें केवल भीड़ समझेगा, उसे अब सिर पर नहीं बैठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पसमान्दा समाज अब सत्ता में भागीदारी, संगठन में प्रतिनिधित्व और वास्तविक मुद्दों पर ठोस कार्यवाही चाहता है भाषण नहीं, समाधान चाहिए।यह बयान न सिर्फ सपा बल्कि उन तमाम दलों के लिए चेतावनी है जो पसमान्दा मुसलमानों को केवल गिनती का आंकड़ा समझते हैं।