लखनऊ: रंजिश के चलते स्कूटी सवार दबंग ने साथियों संग मिलकर महिला दुकानदार के कर्मचारी को पीटा
July 13, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते शुक्रवार रात्रि रंजिश के चलते एक स्कूटी सवार दबंग ने साथियों संग मिलकर एक महिला दुकानदार के कर्मचारी की पिटाई करने के साथ ही पीड़िता के घर के बाहर खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित ई.डी सेक्टर डी-1 एलडीए कालोनी निवासी आरती भाटिया पत्नी शोभित भाटिया के अनुसार बीते 11 जुलाई शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े बारह बजे स्कूटी संख्या यूपी 32 क्यू आर 7412 पर सवार युवक ने अपने 6-7 अज्ञात साथियों संग मिलकर उसके दुकान में काम करने वाले लडके की पिटाई करने के साथ घर के बाहर खडी गाडियो के शीशे तोडे और छतिग्रस्त कर फरार हो गए। जिसके चलते उन्होंने स्कूटी संख्या के आधार पर आरोपित युवकों के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।