Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः हनुमान मंदिर चिलबिला में कलश यात्रा से शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ! शोभायात्रा में महिलाओं व हनुमान भक्तों की उमड़ी भीड़ लगे हर-हर महादेव के जयकारे


प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हनुमान जी महाराज की कृपा से सावन मास में शिव महापुराण कथा का आज कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ। सुबह 10रू00 बजे से ही सैकड़ो महिलाओं ने कलश सर पर धारण कर भजन गीत गाते हुए चल रही थी। जब परम पूज्य श्री अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज वृंदावन के नेतृत्व में यात्रा निकली पूरा चिलबिला भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से चलकर चिलबिला स्टेशन चैराहा होते हुए भगवान भोले नाथ के मंदिर स्टेशन रोड से पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंचकर विश्राम हुई। कलश यात्रा में महिला एवं हनुमान भक्त हर हर महादेव के जयकरें लगाते हुए चल रहे थे। परम पूज्य महाराज का मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने पट्टीका व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि शिव महापुराण की कथा हनुमान जी महाराज की कृपा से चिलबिला में पहली बार हो रही है। वह भी सावन मास में सभी भक्तगण बहुत ही उत्साहित हैं। प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक भक्तगण करेंगे। शाम को 3रू00 बजे से 7रू00 तक कथा श्री महाराज जी के मुखारविंदू से श्रवण करने का सौभाग्य भक्तों को मिलेगा। कथा 13 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी। 

श्री अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने सभी भक्तों से कहा कि सावन मास में शिव महापुराण की कथा सुनने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपनी कृपा भक्तों पर बनाए रखते हैं और सारे जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। यश वैभव प्राप्त कर प्राणी स्वर्ग लोक को प्राप्त होता है। कथा में देवेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार, रामचंद्र, सोनू महाराज, शनि महाराज, सुमित महाराज, प्रमोद कुमार, छेदीलाल, सुरेश अग्रवाल, देवानंद, संतोष कुमार, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, भरत लाल, प्रिंस, सचिन, सनी गुप्ता, अमर जायसवाल, सिद्धार्थ, आशीष, अमन गुप्ता, विवेक कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति एवं हनुमान भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |