बीसलपुरः एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विधायक ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश! उगनपुर, बैरा और अन्य गांवों में चला वृक्षारोपण कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों ने की सहभागिता की अपील
July 09, 2025
बीसलपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत बीसलपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के उगनपुर और बैरा गांव में भाजपा विधायक विवेक वर्मा तथा ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संजय यादव, कार्यक्रम अधिकारी अमित शुक्ला, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनामिका गंगवार, ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव मुकेश राणा, लेखा सहायक अविनाश तिवारी, तकनीकी सहायक उल्फत अली, अरुण कुमार, अतुल कुमार समेत मनरेगा श्रमिक और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।इधर, गांव मुसेली, चैसर हरदो पट्टी, रिछोला सबल सहित कई अन्य गांवों में भी वृक्षारोपण किया गया।