शाहबाद ‘ ग्राम पंचायतो में हुआ वृक्षारोपण! 117 ग्राम पंचायतो के 215 स्थान पर होगा वृक्षारोपण , दो लाख बारह हजार छरू सौ 72 पौधे होंगे रोपित
July 09, 2025
शाहबाद। ग्राम पंचायत अन्वा में मनरेगा योजनान्तर्गत वृह्द्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी प्रमोद सिंह ने एक वृक्ष मां के नाम का लगाते हुए वृक्षारोपण किया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शाहबाद क्षेत्र मे कुल दो लाख बारह हजार छरू सौ बहत्तर पौधे रोपित किए जाएंगे जिनके लिए शाहबाद क्षेत्र के 117 गांव के 215 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से 76 स्थानों का जिओ टैग भी हो गया है बाकी 139 का जियो टैग भी शीघ्र हो जाएगा।