शाहबाद। बुधवार को चंद्रवंशी भुर्जी समाज का वार्षिक सम्मलेन व भंडारा संपन्न हुआ। सम्मलेन में लगभग बीस हजार की भीड़ शामिल हुई। साथ ही सम्मलेन में समाज को शिक्षित व एकजुट होने पर बल दिया गया। बुधवार को शाहबाद-जयतौली रोड पर स्तिथ चन्द्रखरताल महाराज समाधि स्थल पर विशाल वार्षिक सम्मलेन व भंडारे का आयोजन किया गया। चंद्रवंशी भुर्जी समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरूआत चंद्रखड़ताल महाराज की समाधि पर पूजन के साथ हुई। प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत एवं नायब तहसीलदार हरीश जोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सम्मलेन का शुभारंभ किया। उसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। सम्मलेन में समाज के होनहारों को भी सम्मान से नवाजा गया। हाईस्कूल व इन्टर में प्रथम श्रेणी में पास हुए बच्चों को शील्ड देकर समान्नित किया गया। इस दौरान जनपद बुलंदशहर के स्याना से आये मुख्य अतिथि राजकुमार भुर्जी ने समाज के लोगों से एकजुटता रहने का आव्हान किया।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, रतनलाल, लक्ष्मीनारायण, वेदप्रकाश चंद्रवंशी, बनवारी लाल, अमित चंद्रवंशी, विनोद कुमार, दिनेश चंद्रवंशी, अन्नू चंद्रवंशी, अनुज कुमार, पंकज चंद्रवंशी, अंकुर चंद्रवंशी, लोकेंद्र मुनि, कुलदीप, बबली, रामलाल, जितेंद्र, राकेश कुमार, बोबी, मुन्ना लाल, कृष्ण कुमार, देवीलाल, दयाराम, अंशु चंद्रवंशी, राजा चंद्रवंशी, अर्जुन कुमार, बाबू चंद्रवंशी, आदि रहे।