बाराबंकीः लापरवाही बर्दाश्त नहीं, हर पात्र को मिलना चाहिए हक- डीएम
June 12, 2025
बाराबंकी। जनहित में चलाई जा रही योजनाओं में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हम केवल आंकड़े नहीं सुधार रहे, हम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।यह बातें कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम डैशबोर्ड के 37 बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक के दौरान कही। डीएम ने कहा यह केवल प्रशासनिक कार्य नहीं, यह जनसेवा का धर्म है।कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे, यह दो टूक संदेश देते हुए डीएम ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग ‘एश् से नीचे है, उनके अफसरों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने की कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में जिले की रैंकिंग को लेकर डीएम शशांक त्रिपाठी सख्त हो दिखे। बैठक की शुरुआत में फैमिली आईडी, विद्युत आपूर्ति, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा, जल जीवन मिशन, दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं में हुई धीमी प्रगति पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाएं कागजों पर नहीं, जमीन पर चलनी चाहिए,डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें और डैशबोर्ड पर समय से आंकड़े अपडेट करें, ताकि शासन की नजर में जिले की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत की जा सके।उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रगति केवल रिपोर्ट में नहीं, जनता की मुस्कान में दिखनी चाहिए।सभी अधिकारियों को अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, पात्र लाभार्थियों तक पहुंच बनाने और जनसेवा के भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में जिले के सड़क व सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग की प्रगति को तेज करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के0, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।