बाराबंकीः संजना और कल्याण ने रची साजिश, मुंहबोले भाई से लूटे साढ़े तीन लाख! स्वाट-सर्विलांस व सतरिख पुलिस ने किया खुलासा, 3.30 लाख नकद, तमंचा और बाइक बरामद
June 12, 2025
बाराबंकी। पैसे की लालच ने रिश्तों को एक बार फिर कलंकित कर दिया। मुंहबोली बहन ने अपने ही भाई को लूटवाने की साजिश रच डाली । लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से मामला जल्द ही खुल गया। स्वाट, सर्विलांस और थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।थाना गोसाईंगंज, के जगनपुरवा लखनऊ निवासीसंजना पत्नी अजीत रावत व थाना बीबीडी, लखनऊ के ग्राम बखारी निवासी कल्याण सिंह पुत्र जवाहरलाल रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की 3.30 लाख रुपये नगद, एक तमंचा मय दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। पूरा मामला बीते 7 जून का है। कस्बा अमेठी लखनऊ के सहजादपुर निवासी प्रदीप कुमार अवस्थी, ने थाने में तहरीर दी थी कि वह 7 जून को अपनी जमीन बेचकर 3.5 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। उसी दौरान सिद्धूबाबा चैराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूट लिए।पुलिस की छानबीन में पता चला कि संजना ने अपने मुंहबोले भाई प्रदीप के पैसों की जानकारी अभियुक्त कल्याण को दी थी, और उसे योजना के तहत रुपये छीनने को कहा। जैसे ही प्रदीप रुपये लेकर निकला, संजना ने फोन कर सूचना दी और कल्याण ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।पुलिस ने आरोपियों को सतरिख के शेखपुर-लखैचा रोड से गिरफ्तार कर लिया।
कल्याण सिंह पूर्व में भी हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में भी वांछित है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सतरिख पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में प्रभारी स्वाट ब्रजकिशोर सिंह, प्रभारी सर्विलांस अजय सिंह व थानाध्यक्ष सतरिख अमर चैरसिया सहित स्वाट, सर्विलांस और थाना सतरिख की 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की संयुक्त भूमिका रही।