प्रतापगढः बीडीओ कालाकांकर ने विकास खण्ड में चल रहे मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
June 12, 2025
प्रतापगढ़। खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्यदेव यादव ने गुरुवार को विकास खण्ड कालाकांकर के अन्तर्गत चल रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत अंतामऊ में कराये गये सोहगा तालाब खुदाई का निरीक्षण किया गया। मस्टर रोल पर जारी 35 श्रमिकों के सापेक्ष 32 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। महिला मेट का एम0आर0 जारी था, किन्तु मौके पर नहीं पायी गयीं। श्रमिकों ने बताया कि सुबह कार्य पर आयी थीं। कार्य शुरू कराकर चली गयी। ग्राम पंचायत अंतामऊ में गुड्डू के घर से पूरे भगतन में इण्टरलाकिंग कार्य पर 15 श्रमिक कार्य करते पाये गये। ग्राम पंचायत अंतामऊ में वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खुदाई में 11 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। उसके उपरान्त ग्राम पंचायत सैलवारा के निरीक्षण में नन्हें पटेल के खेत से प्रमोद के खेत तक सम्पर्क मार्ग में 23 श्रमिक कार्य करते पाये गये। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। ग्राम पंचायत अतौलिया में रामदीन के खेत से द्ववर नाला तक खड़ंजा के पटरी निर्माण पर 30 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। खड़ंजा कई जगह से उखड़ गया था। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान पति को राज वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत अतौलिया में भोले तिवारी के हैण्डपम्प रिबोर की प्राप्त शिकायत का स्थलीय परीक्षण किया गया। पानी काफी देर में आ रहा है और कुछ देर भरकर रखने के बाद पानी पीला पड़ जा रहा है। रिबोर दो दिवस के अन्दर कराने का निर्देश दिया गया। इसी हैण्डपम्प से 10 मीटर की दूरी पर स्थित राजकीय नलकूप संख्या-36 के0 का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बाताया कि 02 माह पूर्व से बोर भस्ट हो गया है। पाइप निकालकर पड़ा हुआ है।