Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः बोर्ड परीक्षा एवं संस्कृत बोर्ड परीक्षा के मेधावियों के सम्मान समारोह का किया गया आयोजन! 23 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र व 21 हजार का डेमो चेक देकर किया गया सम्मानित


प्रतापगढ़। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में बोर्ड परीक्षा एवं संस्कृत बोर्ड परीक्षा-2025 के मेधावियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सम्मिलित हुये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज एवं संस्कृत बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर की 23 छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं रूपये 21 हजार का डेमो चेक प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। यह धनराशि छात्र-छात्राओं खाते में ट्रांसफर कर दी गई। बताते चले कि राज्य स्तर पर जनपद की तीन छात्र और छात्राएं को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के हाथों लोक भवन लखनऊ में राज्य स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इनमें उन्हें रूपये 100000 का सांकेतिक चेक, सम्मान पत्र एवं टैबलेट प्राप्त हुआ। लखनऊ में जिन मेधावियों को सम्मानित किया गया उनमें हाईस्कूल यूपी बोर्ड के जानकी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीचीहारा सांगीपुर के नीरज एवं इंटरमीडिएट संस्कृत बोर्ड के राम टहल विद्यालय सैफाबाद के पलक श्रीवास्तव एवं दिव्या यादव सम्मिलित है।

कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, सभी छात्र-छात्रायें भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करें, नवाचार के माध्यम से आप मेधावी उन्नति करें, आप तकनीकी रूप से भी दक्ष बने, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करें। उन्होने कहा कि अपने गुरुओं एवं अपने माता-पिता का सम्मान करें और उनसे हमेशा आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह अनुशासित ढंग से आप लग्न एवं कठोर परिश्रम के माध्यम से जनपद की मेधावी बने हैं, इस तरह से आने वाले वर्षों में आप राज्य के मेधावी बनकर माननीय मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत और सम्मानित हो और जनपद का नाम रोशन करें। आज के युवाओं पर हमारे देश का भविष्य निर्भर है, हमें अपने देश की उन्नति एवं विकास एवं तरक्की के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए और पूरे तन मन से देश की सेवा करनी चाहिए।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने आये हुये अतिथियों का बुके, साल व स्मृति चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज जनपद स्तर पर यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के मेधावी 23 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के तीन मेधावी लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हो रहे हैं। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल में 13 एवं इंटर में 10 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित है।

हाईस्कूल में सम्मानित होने वाले मेधावियों में प्रिया मणि, मनीष मिश्रा, प्रशांत पाल, मानस श्रीवास्तव, हर्षित मौर्या, अमजद अहमद, आर्यन सिंह, अंशुमान सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रियांशी जायसवाल, राज नंदिनी सिंह, श्रुति सुधा तिवारी, शुभम सिंह सम्मिलित रहे। इण्टरमीडिएट में सम्मानित होने वाले मेधावियों में सार्थक सिंह, प्रणव तिवारी, अनुष्का गुप्ता, प्रगति तिवारी, प्रवीण कुमार मौर्य, कीर्ति चैरसिया, प्रिया सरोज, गौरी मिश्रा, जानवी यादव, अदिति ओझा सम्मिलित है। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन सह जिला विद्यालय निरीक्षक आर पी सरोज द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, प्रधानाध्यापक चकगड़ई धर्मेंद्र कुमार ओझा सहित रमेश सिंह, अभिषेक मिश्रा, अब्दुल गफ्फार, अमित सिंह, संजय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उप प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद अनीस ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |