लखनऊः महिगवां के बेनीपुर गांव के पास मिला युवक का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
May 08, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर और बेनीपुर गांव के बीच में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि महिमा महगांव थाना क्षेत्र के दरियापुर व बेनीपुर गांव के बीच सड़क के किनारे सुजीत कुमार युवक का 100 मिलने से अगल-बगल गांव में हड़कंप मच गया। वहीं मृतक की पहचान सुजीत कुमार पुत्र लल्लाराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम परसऊ थाना महिगवां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक सुजीत दो भाई एक बहन थी और सुजीत घर में सबसे छोटा था, बड़े भाई का नाम संजीत कुमार हैं, मृतक की शादी पांच माह पूर्व अलादातपुर बाराबंकी जिले से हुई थी, मृतक के परिजनों की माने तो सुजीत घर से तीन दिनों से लापता था। वहीं घटना स्थल दरियापुर चैराहा के निकट बेनीपुर गांव के पास मौके पर बीकेटी एसीपी सहित अन्य भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं मृतक सुजीत की पत्नी विनीत उर्फ रामेश्वरी पुत्री गुरु दयाल थी। स्थानीय सूत्रों की माने तो शव से दुर्गंध आ रही थी, जिससे कि प्रतीत हो रहा था कि शव सड चुका था। वहीं महिगवां पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।