लखनऊ: मासूम से हैवानियत, दादी ने शराब पिलाई बुआ ने पीटा-ताऊ का बैड टच,पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज
April 30, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के अमीनाबाद के पांच साल की मासूम बच्ची को दादी के घर में जबरन शराब पिलाई गई विरोध करने पर बुआ ने पीटा और ताऊ ने उसके साथ अश्लील हरकत की। डरी-सहमी बच्ची ने घर लौटने के बाद मां को आपबीती बताई तो उसके होश उड़ गए।
घबराई महिला ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद मंगलवार को अमीनाबाद कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। महिला के अनुसार वह अमीनाबाद की रहने वाली है 23 अप्रैल को उसने अपनी बेटी को मॉडल हाउस स्थित ददिहाल में छोड़ दिया था, क्योंकि उसका पति सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती था। महिला पति की तीमारदारी में व्यस्त रही, इस बीच 27 अप्रैल को सास अस्पताल में पोती को लेकर पहुंची। पति के डिस्चार्ज के बाद जब महिला बच्ची को घर लेकर आई तो उसके व्यवहार में बदलाव देखा। जब मां ने बच्ची से पूछा तो उसने जो बताया, वह सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम ने कहा-दादी ने जबरदस्ती शराब पिलाई। मना किया तो बुआ ने मेरे पैर पकड़ लिए और पीटा। ताऊ ने गंदी हरकत की। महिला ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद मंगलवार को तहरीर दी।वहीं अमीनाबाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है मामले की बारीकी से जांच चल रही है।