लखनऊ: शोहदे के डर से छात्रा घर मे कैद, स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ा
April 30, 2025
लखनऊ। लखनऊ में एंटी रोमियो टीम की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। शोहदे स्कूल कॉलेज के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं। छेड़छाड़ के एक मामले में तो छात्रा इतना डर गई कि उसने स्कूल व कोचिंग जाना ही बंद कर दिया शोहदे से परेशान छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया। स्कूल और कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी रास्ते में रोककर गंदे कमेंट करता और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने लगा शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं दुबग्गा निवासी छात्रा ने पुलिस को बताया कि कोचिंग और स्कूल जाते वक्त बालागंज के हरीनगर निवासी आयुष शुक्ला रास्ते में रोककर भद्दे कमेंट करता था। पढ़ाई के छूटने के डर से उसकी हरकतों को अनदेखा करती रही। जिसपर आयुष की हरकतें बढ़ती गई। यही नहीं किसी से मेरा नंबर लेकर फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसके चलते पढ़ाई छोड़कर स्कूल और कोचिंग जाना बंद करना पड़ा। जानकारी पर मंगलवार को पापा अपने दोस्त के साथ उसके घर गए। जहां आयुष ने परिजनों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की। जिसमें दोनों के चोट आई। वहीं ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।