लखनऊ: बाबा साहेब के साथ अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगाने के विरोध में भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन
April 30, 2025
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में हजरतगंज चैराहे पर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने राज्यसभा सांसद बृजलाल, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, एमएलसी लालजी निर्मल सहित बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों और भाजापा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि ष्बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदान मेंष् ष्बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगेष् और ष्अखिलेश यादव होश में आओष् जैसे स्लोगन लिखित तख्तियां लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी मुखिया के खिलाफ घंटो जमकर नारेबाजी की। वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान शिल्पी हैं विश्व के बड़े विद्वान रहे हैं बाबा साहब के आधे चित्र के साथ अपना आधा चित्र लगाकर अखिलेश यादव ने उनका अपमान किया है यह महा पाप है इसके लिए वह माफी मांगे। इससे पहले भी अखिलेश यादव हमेशा बाबा साहब का अपमान करते रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम जो बाबा साहब के नाम पर था हटा दिया था। जिला भीम नगर का नाम जिला संभाल किया, लखनऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ग्रीन गार्डन का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्रा पार्क किया। अखिलेश यादव ने समय-समय पर बाबा साहब और पूरे दलित समाज को अपमानित किया है जिसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा साहब का अपमान किया है और आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित वर्ग कार्यकर्ताओं सहित बाबा अंबेडकर साहब प्रतिमा के समक्ष उसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के चेहरे के साथ अपना चेहरा जोड़कर उनको बाबा साहब के बराबर दिखाया गया। बाबा साहब के चेहरे को आधा काट कर उनके बराबर अपना चित्र जोड़कर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर होल्डिंग लगाई गई है और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने वह चित्र उनको भेंट भी किया है। बाबा साहब विचारों के नेता थे जिन्होंने भारत के संविधान को रूप देने का कार्य किया दलित समाज को सम्मान देने के लिए कार्य किया। समाजवादी पार्टी पहले भी बाबा साहब का अपमान कर चुकी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। आनंद द्विवेदी ने कहा कि श्बाबा साहब का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानश्। अखिलेश यादव ने बाबा साहब का जो अपमान किया है जनता उसको स्वीकार नहीं करेगी। अखिलेश यादव बाबा साहब के पैरों की धूल भी नहीं है और खुद को उनके बराबर समझ रहे हैं जो बहुत निंदनीय है और उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कहा कि श्बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदानश् में इस संकल्प के साथ हम सब यहां एकत्रित है। बाबा साहब के प्रति पूरे देश के हर नागरिक के मन में सम्मान और आदर का भाव है लेकिन अखिलेश यादव के इस कृत्य से हम सभी आहत और दुखी हैं। वहीं मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, गिरीश गुप्ता, सुशील तिवारी पम्मी, विपिन सोनकर, गणेश वर्मा, मानवेंद्र सिंह, सीता नेगी, शादाब आलम, परविंदर सिंह, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक खरे, राकेश सिंह सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहें।